कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों का बुके भेंटकर किया अभिनन्दन


 


 


फतेहपुर। वैश्विक बीमारी कोविड-19 में चल रहे लाकडाउन के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए लगे पुलिस कर्मियों का रविवार को कांग्रेस शहर अध्यक्ष मो0 मोहसिन खान ने बुके भेंटकर स्वागत किया। उन्होने कहा कि लाकडाउन के दौरान जहां पूरा देश इसके संक्रमण से भयभीत है वहीं ऐसे में पुलिस कर्मी अपनी जान की परवाह न किये बगैर हम सबकी सेवा में दिन रात लगे हुए हैं ।बताते चलें कि लाकडाउन के दौरान पूरे शहर को सील कर दिया गया है। शहर क्षेत्र की सभी सीमाओं में बैरियर लगाकर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस व शहर के सभी चैकी इंचार्ज लोगों की सेवा में सदैव तत्पर हैं। बैरियरों पर लगे पुलिस कर्मी प्रत्येक आने-जाने वाले को रोक कर उनके लाकडाउन के नियम समझाकर बाहर न निकलने की हिदायत भी दे रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिस कर्मी बराबर जनता की सेवा में तत्पर हैं। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन खान आबूनगर डाक बंगला चैराहा पहुंचे। जहां ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को बुके भेंटकर उनका उत्साहवर्धन व अभिनन्दन किया। उनके इस कार्य की पुलिस कर्मियों ने सराहना की। शहर अध्यक्ष का कहना रहा कि यह लाकडाउन हम सबकी हिफाजत के लिए किया गया है। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से न फैले इसके लिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि नियमों का पालन करें। सड़कों पर बेवजह न निकले। जरूरी कार्य होने पर ही बाहर आयें और काम निपटाकर तत्काल घर को वापस जायें। उन्होने कहा कि बेवजह घूमने वालों पर ही पलिस कर्मियों को सख्ती बरतनी पड़ रही है। उन्होने सभी का आहवान किया कि लाकडाउन के नियमों का पालन कर कोरोना को भगाने में अहम भूमिका निभायें।