मैनपुरी। रजत श्री फाउंडेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कल्याणपुर स्थिति श्री माँ आशा देवी मंदिर मे कोई भूखा ना रहे माँ आशा देवी रसोई का आयोजन पिछले 29 मार्च से लगातार चल रहा है। आज पूरे कानपुर मे 5 से 10 हजार लोगों को भोजन वितरण विभिन क्षेत्रो मे किया गया,रजत श्री फॉउण्डेशन की महामंत्री दीप्ति सिंह ने नही है हम सब को घर मे रह कर कोरोना को हराना है आप सभी से अपील करती हूँ कि घर पर रहिये एवं सरकार द्वारा बताई हुई सभी सावधानियां बरतिये हम सभी जल्द ही कोरोना को जंग में परास्त कर देगें,मैं भारत सरकार, तमाम डॉक्टर्स,वैज्ञानिक,पोलिसकर्मी,सभी सरकारी व बैंक कर्मचारी व सभी मीडिया वालों को आपके अखवार के माधय्म विनर्म धन्यवाद् करती हूँ जो इस जंग को घर के बहार से लड़ रहे है एवं आप सभी से निवेदन करती हूँ इनका तन और मन से पूरी तरह से सहयोग करें और साथ ही आपके अखवार के उत्साहित कदम की सराहना करती हूँ आप सभी घर पर रहे,मास्क लगाये और सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखे, लॉक डाउन का हर संभव पालन करे। आज हमारे देश को हम सब की जरुरत है और हम सभी समाज सेवी संस्थाये आगे बढ़कर सभी जरूरतमंद व दैनिक मजदूरों को हर संभव मदद करें और हम सभी को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये देश के लिए तन मन धन से समर्पित होकर मदद करनी चाहिए। आज पूरा हिंदुस्तान कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है। ऐसे समय पर हम सब एक दूसरे के काम आये और एक प्रतिज्ञा करे हमारे शहर कानपुर में कोई भूखा ना सोये, ये प्रण रजत श्री फाउंडेशन के परिवार ने उठाया है। अगर आपको कोई भी भूखा मिले तो कृपया हमारे नंबर पर हमें सूचित करे,कोरोना हारेगा 9हिंदुस्तान जीतेगा अरविंद सिंह- 9415780543,दीप्ति सिंह(एड.)9935301820 जानकारी देते हुये बताया कि ये घडी आपसी झगड़े की
कोई भूखा ना रहे माँ आशा देवी रसोई का आयोजन पिछले 29 मार्च से लगातार चल रहा है